वाराणसी, 30 अप्रैल:कचहरी चौराहे स्थित अंबेडकर पार्क में मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अर्धनारीश्वर रूप में एक साथ लगी तस्वीर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस तस्वीर को बाबा साहब के अपमान से जोड़ते हुए तीव्र निंदा की और मौके पर ही प्रशासन से तत्काल तस्वीर हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस प्रकार की तस्वीर न केवल बाबा साहब के विचारों का अपमान है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है।
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास किए गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।