प्रधान प्रतिनिधि ने अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी को दिया पत्रक।
चन्दौली ब्यूरो/नियामताबाद, ग्रामसभा पचोखर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र लाल श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्रक दे गांव की अतिक्रमण संबंधित समस्याओं से कराया अवगत , जिलाधिकारी से बात करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि लगभग 15 साल पहले बड़ी गाड़ियां गांव में आसानी से चली जाती थी चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी या पुलिस दल गांव तक आराम से चले जाते थे लेकिन आज संभव नहीं है , बताते चलें कि ग्रामसभा पचोखर का मुख्य मार्ग जोकि मुगलसराय चकिया रोड से जुड़ता है वह मार्ग अतिक्रमणकारियों का शिकार हो गया है अतिक्रमणकारियों द्वारा रास्ते पर ही चबूतरा,सीढ़ी ,शौचालय इत्यादि का निर्माण करा अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे गांव वासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही प्रधान प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसी भी गांव को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रास्ते का होना जरूरी है और गांव को जोड़ने वाला रास्ता अब अतिक्रमणकारियों द्वारा अवरुद्ध किया जा रहा है जिसके खिलाफ गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया गांव वासियों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व प्रधान वर्तमान प्रधान या प्रधान प्रत्याशी रहे हो सभी लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाते हुए आगे आए प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि हमारी शासन से मांग है कि ग्रामसभा पचोखर को जोड़ने वाला मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो, पत्रक पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया जिसमें पूर्व प्रधान जसवंती देवी ,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान कैलाश नाथ जायसवाल, नितेश जायसवाल (बीडीसी)वही पूर्व में प्रत्याशी रहे सुनील कुमार पांडेय ,बसंत मौर्या , राजनाथ मौर्य ,विनोद मौर्या, भिखारी बिंद, बिमलेश मौर्य ,श्यामा प्रसाद बिंद के साथ दिनेश सिंह ,पिंटू सिंह ,संजय तिवारी,राजूतिवारी ,फारुख ,वीर सिंह राजपूत , मतुल्ला ,उदय नाथ मौर्या, आश अली, पन्ना गोंड ,हुसेन अली सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया।
UP 18 NEWS से sanjay sharma की रिपोर्ट …