आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मैराथन दौड़ , विजेताओं
को पुरस्कृत कर किया गया उत्साह वर्धन
चन्दौली ब्यूरो,आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत चन्दौली पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी क्रम में मंडी समिति में महिला पुलिस कर्मियों के मध्य 3.2 किमी0 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी क्रमशः *1. म0आरक्षी रीमा भारती – थाना धानापुर , प्रथम स्थान 2. म0आरक्षी श्वेता सिंह- थाना इलिया , द्वितीय स्थान 3. म0आरक्षी सरोजनी सिंह – थाना अलीनगर, तृतीय स्थान 4. म0आरक्षी शैल कुमारी- महिला थाना , चतुर्थ स्थान 5. म0आरक्षी खुशबू यादव- थाना मुगलसराय , पंचम स्थान* को पुरस्कृत करते बधाई दी गई तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शुभकामनायें दी गयी।