आशीष मोदनवाल पत्रकार
नव वर्ष के अवसर पर समाजसेवी विनय कुमार द्वारा गरीब बच्चों को बांटे गए कॉपियां कलम एवं लड्डू
जनपद जौनपुर के विकासखंड करंजा कला स्थित ग्राम पंचायत पतहना में नव वर्ष के अवसर पर गरीब बच्चों को कॉपी कलम और लड्डू विनय कुमार के द्वारा बांटे गए।बता दें कि पिछले कई सालों से विनय कुमार के द्वारा ऐसे सराहनीय किए जाते है।
अभी कुछ दिनों पहले ऐतिहासिक लगने वाले भेलहिया के मेले में निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था की गई थी जिसमे लगभग 10 गांवों के लोगो ने अपनी प्यास बुझाई थी और अभी हाल ही में बढ़ती ठंड को देखते हुए बुजुर्ग महिलाओं और बुजुर्ग युवकों को कंबल वितरण किए थे जिसमे करंजा कला ब्लॉक के ब्लॉक प्रतिनिधि सुनील यादव (मम्मन) और राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा अंजना सिंह और सीमा तिवारी के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
और आज एक बार फिर उन्होंने दरिया दिली दिखाते हुए ग्राम सभा पतहना के बच्चो को कॉपी, कलम और लड्डू बांटे।