Friday, August 29, 2025

मोहनसराय हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

मोहनसराय हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

 

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मोहनसराय चौराहा स्थित माता प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने स्थित हाईवे पर मंगलवार को रात में लगभग 7 बजे वाराणसी से राजातालाब की तरफ जाते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार संग्राम विश्वकर्मा नामक लगभग 40 वर्षीय मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस से भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया तथा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुपुर राबर्ट्सगंज सोनभद्र निवासी संग्राम विश्वकर्मा वर्तमान में राजातालाब स्थित पशु अस्पताल के बगल में किराए की मकान में अपने दो बच्चों और पत्नी संजना के साथ रहते है। वह रोज की भांति बिजली वायरिंग का काम करके वाराणसी से बाइक से राजातालाब घर वापस जाते समय मोहन सराय चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर सामने जा रही सवारी वाहन टोटो अचानक ब्रेक मार दिया जिसके पीछे आ रहे संग्राम विश्वकर्मा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए जिससे ट्रक के पहिए से पैर दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गए और पैर फैक्चर हो गया। जिसकी सूचना पाकर रोते बिलखते हुए बच्चों के साथ पत्नी संजना घटनास्थल पर पहुंची।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir