Friday, August 29, 2025

नीलगाय से टकराने पर हुई एक व्यक्ति की मौत

नीलगाय से टकराने पर हुई एक व्यक्ति की मौत

चोलापुर क्षेत्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईपुर चौकी के अधीन गोसाईपुर छोटा गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर के पास नीलगाय से टकराने से एक आदमी की मृत हो गई।जानकारी के अनुसार छोटा गोसाईपुर गांव की धीरज दुबे उम्र 28 वर्ष पुत्र बच्चा दुबे के ही निवासी है। बीती रात प्राइवेट ड्यूटी करते हुए अपने घर के पास पहुंचने के दौरान रात के 9:00 बजे नीली गाय से टकराने के उपरांत गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना की जानकारी परिवार वालों को जब हुई तुरंत उनको बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए जहां उनकी मौत हो गयी।इनकी पत्नी का नाम अंकिता दुबे और इनको दो बच्चे हैं पहला बच्चा 5 वर्षअनुज दुबे और दूसर लड़की परी 3 वर्ष की है ।मौत की सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir