मौत को दावत देता बिजली पोल
करमा। (बी एन यादव)स्थानीय ब्लॉक के मदैनिया गाँव की हरिजन बस्ती में एक तरफ झूका हुआ बिजली का पोल मौत को दावत दे रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा चलने पर हिलता भी है,आसपास लोगों के मकान बने हैं तेज आँधी आने पर गिरने का भय बना रहता है । कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। कृष्णा नंद भारती, अक्षैबर भारती, मुन्ना भारती आदि लोगों ने सम्बंधित बिभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।