Friday, August 29, 2025

थम जाएगी यूपी रोडवेज

थम जाएगी यूपी रोडवेज

 

10,500 बसों का चक्का जाम करेंगे रोडवेजकर्मी,8 नवंबर को आंदोलन की तारीख़ घोषित

 

 

लगभग 50 हजार रोडवेजकर्मियों के हितों की अनदेखी से उनमें नाराजगी बढ़ रही है। उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा मांगों को उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई भी नहीं हो रही। ऐसे में कर्मचारी संघ आठ नवंबर से बसों का चक्का जाम करने की तैयारी में है

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि रोडवेज में तैनात लगभग 50 हजार कर्मियों का शोषण हो रहा है। जिसके खिलाफ 14 सूत्री मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने की नोटिस दी गई है।

 

*इन मांगों पर अड़े हैं रोडवेजकर्मी*

 

रोडवेजकर्मियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए, संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती में समायोजित करें, नियमितकर्मियों के शैक्षिक योग्यता पर प्रोन्नति हो, कार्यालय अधीक्षक को एआरएम बनाया जाए, मृतक आश्रितों की भर्ती हो, 42 फीसदी डीजल की कीमत बढ़ने पर किराया बढ़े, रोडवेज बस और निजी बस के टैक्स बराबर हो, दीपावली पर डीए और संविदाकर्मी को 15 हजार समेत कई मांगे उठाई गई हैं।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir