चोरी के बैट्री व इनवर्टर के साथ तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
वादिनी मुकदमा मंजू देवी पदनाम ए0एन0एम0 उपकेन्द्र कुसुम्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा व सी0एच0ओ0 प्रिया वर्मा उप स्वास्थ्य केन्द्र कुसुम्हा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में लगे प्रसव कार्य हेतु इनवर्टर, बैटरी व कुर्सी चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे वांछित चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे सोमवार को राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुसुम्हा तिराहे के पास थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से वांछित अभियुक्त गण को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। मु0अ0सं0-0852/2022 धारा 379,411 भा0द0वि0 की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के।तहतअकरम पुत्र जहरूद्दीन निवासी कुसुम्हा थाना रावर्ट्सगंज उम्र( 23) वर्ष समशीर पुत्र बन्धु निवासी कुसुम्हा थाना रावर्ट्सगंज (24 )वर्ष
शालू उर्फ विशाल पुत्र प्रेम निवासी नई बाजार (बछौदा) थाना रा0गंज ( 20) वर्ष को गिरफ्तार कर
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त गण उपरोक्त के कब्जे 01 अदद वैटरी (ओकाया) व 01 अदद इन्वर्टर (माइक्रोटेक) बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्रीकान्त राय प्रभारी चौकी नई बाजार ,आरक्षी शिवशंकर ,आरक्षी देवेन्द्र कुमार ,
आरक्षी अनुप कुमार मौर्या ,
आरक्षी रणंजय सिंह थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र