Friday, August 29, 2025

पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न 

पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

 

संस्थान, ब.रे.का. के तत्वावधान में काशीकाव्य संगम के सहयोग से संस्थान के बहुउद्देशीय हॉल में श्री अमरनाथ पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘ज्ञान दर्पण ’ का विमोचन मुख्य अतिथि श्री हीरालालमिश्र मधुकर, वरिष्ठ साहित्यकार के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय गुप्ता जी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में जब सब कुछ लोग मोबाइल में पढ़ लेना व जान लेना चाहते हैं उस समय इस तरह की पुस्तक का प्रकाशन बहुत ही उत्तम कार्य है क्योंकि पुस्तकों द्वारा जो भी ज्ञान प्राप्त होता है वही सही एवं विचारणीय होता है। पुस्तकों की महत्ता प्रारम्भ से रही है जो आज भी बरकरार है। इस प्रकार के कार्यक्रम को करने हेतु संस्थान ब.रे.का. एवं काशी काव्य संगम को साधुवाद देता हूँ। पुस्तक के संबंध में कार्यक्रम अध्यक्ष तथा अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अध्यक्षीय वक्तव्य मे अध्यक्ष ने कहा समय को उकेरने की बेचैनी रचनाओं को महत्वपूर्ण बनाती है। सब कुछ देख कर अनदेखा कर देने की खतरनाक चुप्पी को ये कविता रेखांकित करती हैं। रचनाएँ संभावनाओं के नए द्वार उद्घाटित कर रही हैं।

पुस्तक विमोचन के पश्चात भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवि सम्मेलन में निम्न कवियों ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया करुणा सिंह, आलोक सिंह बेताब, अखलाक खान भारतीय, मिथलेश कुमार, डॉक्टर छोटेलाल सिंह मनमीत ,नाथ सोनाचली, अमरनाथ पांडे, ओमप्रकाश चंचल ,गणेश सिंह प्रहरी ,मिथिलेश कुमार ,संगीत तिवारी बेसुरा ,आलोक विश्वामित्र, विमल बिहारी, संजय गुप्ता, निवेदिता पांडे, टीका राम शर्मा आचार्य ,हीरालाल मिश्र मधुकर, अरविंद भारत इत्यादि कवियों ने काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत सचिव संस्थान, आलोक कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अखलाक भारतीय ने किया। कार्यक्रम का संचालन करूणा सिंह ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir