डंडा कोई घातक हथियार नहीं है-कोर्ट
दिल्ली: पीट-पीटकर पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी को SC ने राहत
-पीट-पीटकर पति को मौत से घाट उतारने वाली पत्नी को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ी राहत दी।
-सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए हत्या की सजा को गैर इरादतन हत्या की सजा में बदल दिया।
-कोर्ट ने कहा कि हमले के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार एक डंडा था। कोर्ट ने डंडे को घातक हथियार नहीं माना।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट