अचानक गिरा मकान, हजारों का नुकसान
करमा/सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत भरकवाह में चाडी निवासी प्रभावती का मकान अकस्मात भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें हजारों का नुकसान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को ग्राम पंचायत भरकवाह के गाँव चाड़ि निवासी प्रभावती देवी पत्नी राजमणि का मकान अचानक गिर पड़ा था
संयोग अच्छा रहा कि परिवार के लोग अपने पाही के घर मदैनिया गये हुए थे। जिसमें घर गृहस्थी का सामान ही नष्ट हो पाया। भुक्तभोगी द्वारा हजारों का नुकसान बताया गया।भुक्तभोगी का लड़का रविकांत ने बताया कि लेखपाल व ग्राम प्रधान को अवगत कराया दिया है। परंतु अभी तक मौका मुयाना पर संबंधित अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं।
घर मे रखा चूल्हा सिलेंडर, चारपाई, विस्तर, खाद्य सामग्री पानी से नष्ट हो गया है।भुक्तभोगी ने बताया की इसके पहले भी मई के महीने मे खलियान मे रखा समान सब जल चूका था l भुक्तभोगी ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है जिससे जीवन यापन हो सके। इस सम्बंध में क्षेत्रीय लेखपाल से सेल फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया,परंतु कॉल द्वारा वार्ता होना भी सम्भव नहीं हो सका।