Friday, August 29, 2025

शिवा एकेडेमी विद्यालय पर 250 नागरिकों का हुआ टीकाकरण 

शिवा एकेडेमी विद्यालय पर 250 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

*(मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार)*

मधुपुर सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित विद्यालय शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र में शुक्रवार को 250 नागरिकों का टीकाकरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय शिवा एकेडेमी के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा ने टीका लगवा कर किया। आपको बता दें कि 200 नागरिकों को कोविशिल्ड तथा 50 नागरिकों को कोवैक्सीन की डोज दी गई।

प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा ने लोगों जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लगवाना बहुत जरूरी है। तभी हम सब इस विश्व व्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सुकृत हीरावती देवी, स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनम यशवंती देवी, आशा रेखा देवी, आशा किरन देवी, शिवा एकेडेमी के प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार पाठक उर्फ डाक्टर संजय पाठक, प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, रमाशंकर पटेल (रिटायर्ड फ़ौजी), तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir