दबंगो ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
वाराणसी/उत्तर प्रदेश
कई माह पूर्व खबर कबरेज करने हेतु बुलाने पर ना पहुंचने पर नाराज दबंग ने द्वेषवश पत्रकार को मारने पीटने की नियत से घेराबंदी की लेकिन स्थानीय लोगो के बीच बचाव पर जान बची जिसको लेकर पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर अपने जान माल की हिफाजत हेतु गुहार लगाई।
पूरा मामला जनपद वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है गांव चुकहां निवासी विशाल कुमार एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता है जो दो दिन पूर्व दोपहर को अकेले आजाद चौराहा सोनबरसा स्थित साइबर पर जा रहे थे जब वह सोनबरसा आजाद चौराहे पर पहुंचे ही थे तो वहां अचानक सुरेश कुमार पुत्र स्व० हीरालाल निवासी मिश्रीपुरा व मोनू कुमार पुत्र नारायण निवासी चुकहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ये दोनों दबंग अपने दस साथियों के साथ आ धमके और मारपीट करने की नीयत से अभद्रता करने लगे जहां स्थानीय लोगो के बीच बचाव पर जान बची तथा दबंगो ने जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।वहीं पीड़ित पत्रकार ने बताया कि कई माह पूर्व उक्त दबंग ने खबर कबरेज हेतु बुलाया था लेकिन मैं नहीं पहुंचा जिससे नाराज होकर आए दिन अभद्रता करता था परंतु आज तो उसने हद ही पार कर दी ।तत्पश्चात पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर अपने जान माल की हिफाजत हेतु गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले का कब संज्ञान लेती है अथवा मामला ठंडे बस्ते मे चला जाएगा ।इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर ने बताया कि इस बाबत कोई जानकारी नहीं है फिलहाल यदि तहरीर मिलती है तो पुलिस अवश्य कार्यवाई करेगी