थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने अपहृता की बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार-
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 002/2022 धारा 363/366 भा0दं0वि0 में अपहृता/ पीड़िता की बरामदगी व अपहरणकर्ता (1) सुनील राम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम चकिया थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 31 वर्ष (2) संजीव पुत्र किन्नू राम निवासी ग्राम अमहरपट्टी (उत्तर) थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक 04.01.2022 समय 13.00 बजे दिन में मुखबीर की सूचना पर अपह्रता/पीडिता की बरामदगी करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है तथा बरामद अपहृता/पीडिता को मेडिकल हेतु भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. सुनील राम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम चकिया थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
2.संजीव पुत्र किन्नू राम निवासी ग्राम अमहरपट्टी (उत्तर) थाना रसड़ा जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अवधनाथ यादव, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 आशीष कुमार पाण्डेय, हे0का0 बब्बन प्रसाद, का0 काशीनाथ यादव, महिला आरक्षी लता सिंह थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।