आर. पी. एफ. जवानों ने किया योगा अभ्यास
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर आर.पी.एफ. रिजर्व लाईन आर.पी.एफ कॉलोनी स्थित अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर राम नारायण राम, सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल व आरपीएफ जवानों के बीच आसन-प्राणायाम-मेडिटेशन किया गया जिसमें डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, मानस नगर प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार,यार्ड पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बीवी द्विवेदी,डिविजनल इंस्पेक्टर जावेद खान साथ ही सैकड़ों की संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास किया और शपथ लिया कि अपने जीवन में प्रतिदिन स्वास्थ्य के प्रति योगाभ्यास करेंगे और अपने को स्वस्थ रखेंगे इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक योग एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल(चंदौली) तथा जिला बॉक्सिंग संघ महासचिव कुमार नन्दजी ने आरपीएफ के जवानों को योगाभ्यास कराते हुए बताया कि योग को केवल अंगमर्दन का साधना न बनाये बल्कि योग के आठों तत्वों में प्रमुख रूप से आसन-प्राणायाम(मेडिटेशन) के साथ 40 मिनट नित्य अभ्यास से अपने जीवन को स्वस्थ,शांति एवं खुशमय बनाएं।
चंदौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।