Friday, August 29, 2025

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्कूली समयानुसार भारी वाहनों पर प्रतिबंध एवं स्पीड ब्रेकर को बनाए जाने की उठाई मांग

ओबरा सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उप जिला अधिकारी 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से डिग्री कॉलेज से शारदा मंदिर रोड पर स्थित किड्स केयर इंग्लिश स्कूल जोकि मुख्य सड़क के किनारे संचालित होता है, जिसमें छोटे बच्चों का अध्ययन कार्य दोपहर 11:00 बजे प्रतिदिन संपन्न होता है, इस दौरान प्लांट सी के एवं अन्य बड़े वाहन धड़ल्ले से सड़क पर गुजरते हैं, जिससे किसी बड़ी घटना दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसी सड़क पर 2 माह पूर्व एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी लेकिन उस दौरान ट्रैफिक ना होने के कारण बड़ी घटना से आम जनमानस बच गया। इसके मद्देनजर प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से 11:30 बजे तक पूर्ण रूप से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कराते हुए डिग्री कॉलेज से शारदा मंदिर तक सड़क को दुरुस्त कराये जाने को लेकर प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों को आगाह किया जाए। मुख्य बाजार से चोपन रोड स्थित सड़क पर प्रत्येक 100 मीटर पर ब्रेकर बनाए जाएं ताकि पुनः विगत दिनों हुई दर्दनाक घटना की पुनरावृति ना हो। उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री समीर माली, अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश पांडे, कुमधज चौधरी, अर्पित केशरी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir