चिरईगांव/वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के कुछ ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठान नहीं किये जाने के कारण आरआरसी सेन्टरों का संचालन बंद है। इसकी शिकायत कई गांवों के लोगों ने ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह से किया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को एडीओ ने पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामवार आरआरसी सेन्टरों के निर्माण, सफाई कर्मचारियों की तैनाती व कूड़ा उठान पर विस्तार से जानकारी ली गयी। ग्राम पंचायत सचिवों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा अभी तक कूड़ा उठान नहीं किये जाने के चलते अधिकांश आरआरसी सेन्टरों का संचालन बंद है। जिस पर एडीओ पंचायत ने नाराजगी जताई और पंचायत सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहाकि कूड़ा उठान नहीं होने वाले गांवों के सफाई कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा। बैठक में जीरो पावर्टी फेमिली आईडी कार्य को समय से पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न गांवों के पंचायत सचिव उपस्थित थे।