पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार पैदल गस्त व सघन चेकिंग के साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक
—————————————
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार द्वारा स्वयं भ्रमण कर अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जनपद के लोगों को #Covid-19(कोरोना) के #संक्रमण से बचाव, #सोशल_डीस्टेंसिग का पालन सहित सरकार/शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत लगातार गश्त के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अडडे, एवं बाजार/मुख्य चौराहों/मार्गों आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही। दुकानों/प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों के बीच निश्चित अन्तर बनाने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया जा रहा है, आमजनमानस को सोशल डिस्टेसिंग बनाने एवं मास्क पहनने हेतु प्रेरित करने के साथ ही लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सचेत किया जा रहा है ।