Friday, August 29, 2025

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेष, लखनऊ

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेष, लखनऊ।

 

प्रेस नोट संख्याः 234, दिनांक 05-09-2023

 

जनपद सुल्तानपुर से रू0 25,000/-व जनपद अयोध्या से रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित एवं जनपद फतेहपुर व मुंबई के कई थानों से वांछित अंतर्राज्यीय लुटेरा मोहम्मद अल्ताफ कोतवाली सुल्तानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार।

दिनांक 05-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद सुल्तानपुर से रू0 25,000/- व जनपद अयोध्या से रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित एवं जनपद फतेहपुर व मुंबई के कई थानों से वांछित अंतर्राज्यीय लूटेरे मोहम्मद अल्ताफ को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

 

1- मो0 अल्ताफ़ पुत्र मो0 अकबाल नि0- सरौली, थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ़ उ0प्र0।

 

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

गनपत सहाय डिग्री कॉलेज के पास पयागीपुर सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ रोड, थाना कोतवाली नगर, जनपद- सुल्तानपुर दिनांक 05-09-2023 समय 20.45 बजे।

बरामदगी-

1. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर।

2. 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर।

 

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री दीपक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उपरोक्त के क्रम में उप-निरीक्षक श्री तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद कुमार, मु0आ0 पवन सिंह विशेन, मु0आ0 सुनील कुमार यादव, चालक नदीम की एस0टी0एफ0 टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद सुल्तानपुर में मौजूद थी। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, सुल्तानपुर व थाना पटरंगा जनपद अयोध्या से पुरस्कार घोषित व थाना कोतवाली बस्ती व थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर से वांछित शातिर अपराधी अल्ताफ गनपत सहाय डिग्री कॉलेज के पास पयागीपुर सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ रोड के पास मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान से अभियुक्त अल्ताफ उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त से विस्तृत पूंछताछ पर बताया कि साहब उसकेे गाँव के एक मामले में वह जेल में बंद था जहाँ उसकी मुलाकात जावेद उर्फ़ बबलू निवासी प्रतापगढ़ व रियाजुद्दीन निवासी प्रतापगढ़ से हुयी, जो ट्रक लूट के मामले में जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद यह जावेदक की इनकी गैंग में शामिल हो गया और जनपद प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, फतेहपुर आदि जनपदों से वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक ट्रक/चार पहिया वाहनों को चोरी/लूट करने का काम करता रहा। वर्ष 2014 में जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर में आल्टो कार चुराते समय पकड़ा गया था और 06 माह अमहट जेल में रहा/ कई घटनाओं में शामिल होने के कारण पकड़े जाने के डर से मुंबई भाग गया और वहां पर भी चार पहिया वाहन चोरी का काम बबलू के साथ शुरू कर दिया। वासी थानाक्षेत्र में स्कार्पियो चुराते समय पकड़े गये व 08 माह जेल में रहा। जेल से छूटने पर पुनः गाड़ियाँ चोरी करके पूना में बेचते रहे। दिवागाँव कल्यान से बोलेरो गाड़ी चोरी करके ले जाते समय गाड़ी में जीपीएस लगा होने के कारण रांची में पकड़ा गया और वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक जेल में रहा। जेल से छूटने के बाद पुनः कई गाड़ियाँ चुराकर राजस्थान में पण्डित नामक व्यक्ति को दिया। आज अपने साथियों के पास गाड़ी चोरी के सम्बन्ध में योजना बनाने के लिए आया था कि पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अल्ताफ को मु0अ0सं0 1284/2014 धारा 342, 392 आई0पी0सी0 कोतवाली नगर जनपद-सुल्तानपुर में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त अल्ताफ़ का आपराधिक इतिहास

 

क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1. 205/2013 307 आई0पी0सी0 कोहडौर प्रतापगढ़

2. 20/20ृ14 379/411 आई0पी0सी0 पीपरपुर अमेठी

3. 307/2014 392/411 आई0पी0सी0 पटरंगा अयोध्या

4. 1284/2014 342,392 आई0पी0सी0 कोत0 नगर सुल्तानपुर

5. 142/2015 174ए आई0पी0सी0 पटरंगा अयोध्या

6. 318/2016 174ए आई0पी0सी0 कोत0 नगर सुल्तानपुर

7. 1787/2015 379 आई0पी0सी0 कोतवाली बस्ती

8. 3655/2016 174ए आई0पी0सी0 कोतवाली बस्ती

9. 299/2016 394 आई0पी0सी0 कुमारगंज अयोध्या

10. 20/2018 394 आई0पी0सी0 हुसैनगंज फतेहपुर

11. 86/2020 174ए आई0पी0सी0 हुसैनगंज फतेहपुर

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir