Friday, August 29, 2025

नशेड़ियों व मनचलों का तांडव, बस्ती में दहसत

नशेड़ियों व मनचलों का तांडव, बस्ती में दहसत

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

 

वैसे तो पुलिस द्वारा अनेकों सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। नशे के खिलाफ अभियान भी चलाये जा रहे हैं। गस्त भी किया जा रहा है। लोगों को भय मुक्त रहने को भी कहा जा रहा है। लेकिन रावर्ट्सगंज के निकट ही कोतवाली से ज्यादा दूर भी नहीं एक बस्ती है। जहां संतनगर घुरमा एक बस्ती है। शाम ढलते ही नशिड़ियो व मनचलों की टोलियाँ इधर उधर बैठक करती नजर आती है। लोगों में भय मुक्त वातावरण छाया रहता है कभी कभी तो छोटे छोटे कार्यों को भी अंजाम देते रहते हैं। किसी की छड़िया काट लेना, बाल्टी, लोटा उठा लेने जैसे छोटे छोटे कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। जिसकी कोई कही शिकायत भी नहीं करता, लेकिन शाम होते ही ये टोलिया सक्रिय हो जाती है। भय मुक्त माहौल लोगों में दहशत जैसी है। ऐसा लगता है। एक युद्ध नशे के बिरूद्ध का असर इस बस्ती पर नही है। वैसे तो लोगों ने पुलिस को पैदल गस्त, एंटी रोमियो नशे के बिरूद्ध तमाम अभियानों की सराहना करते हुए बस्ती के लोगों ने कहा कि कोतवाल साहब एक नजर इधर भी!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir