जनता की भागीदारी के बिना हम जिंदगी में बदलाव का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते- प्रदीप तिवारी
सोनभद्र. समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने जिला पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की l प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि आज देश के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं l देश में एक ऐसे दल का शासन है जिसकी लोकतंत्र में आस्था नहीं है l उसकी एकाधिकारी मानसिकता के चलते संवैधानिक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं l राष्ट्रीय संपत्ति रेल, बैंक,
बीमा, एयरपोर्ट सब बेची
जा रही है l नौजवानों की रोजी-. रोटी पर संकट है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है किसान आंदोलित है नोटबंदी जीएसटी में व्यापार चौपट कर दिया l कल कारखानों नौकरियों में छंटनी हो गई l किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिल रहा है डीजल खाद बिजली सब महगी है l जनता की कमर टूट गई है l कानून व्यवस्था ध्वस्त है l हत्या लूट अपहरण और महिलाओं बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है l आज के हालात को बदलने के लिए समाजवादी पार्टी ही है कि जनता की भागीदारी के बिना हम जिंदगी में बदलाव का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते l आज अकेले समाजवादी पार्टी है जिसके पास विकास की सोच और विजन है l गैर बराबरी के खिलाफ डॉक्टर लोहिया और डॉक्टर अंबेडकर ने के संघर्ष किया था l समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाती रही है l इस पार्टी के पास समाजवादी सरकार की शानदार उपलब्धियों की थाती है प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए
पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों गरीबों मजदूरों एवं नौजवानों के हित के बारे में काम किया है l परदेस का कोई विकास करा सकता है तो वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी जो प्रदेश का विकास करा सकते हैं क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जो हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव पूर्व विधायक अविनाश विश्वास रमेश चंद्र दुबे पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ राम निहोर यादव रविंद्र बहादुर सिंह पटेल जुबेर आलम ओम प्रकाश त्रिपाठी अनिल प्रधान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे मनु पांडे रितेश गौतम रंजन पांडे सुनील गौड़ कामरान खान अजीत कनौजिया कुशल सिंह के साथ सैकड़ों समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l
Up18news se chandramohan Shukla ki report