Friday, August 29, 2025

उपभोक्ता दिवस पर बाट माप के सहायक नियंत्रक ने घोषणा करी कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्वांचल को मिले RRSL लैब उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण में मिलेगी मदद

उपभोक्ता दिवस पर बाट माप के सहायक नियंत्रक ने घोषणा करी कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्वांचल को मिले RRSL लैब उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण में मिलेगी मदद*

वाराणसी 24 दिसम्बर : उपभोक्ता संरक्षण उत्थान समिति द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पांडेपुर प्रेमचंद नगर विधिक माप विज्ञान कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाट माप विभाग के सहायक नियंत्रक श्री अशोक कुमार एवं विशिष्ठ अथिति वरिष्ठ निरीक्षक एवं जिला प्रभारी एन पी दूबे को संस्था अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधिक माप विज्ञान वाराणसी मण्डल के सहायक नियंत्रक अशोक कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे पूर्वांचल के विकास में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्यो के साथ साथ देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों को संरक्षित करने की दिशा में पूर्वांचल को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर 9 करोड़ 3 लाख की लागत से तैयार RRSL लैब की सौगात दी है जो उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करने में मील का पत्थर साबित होगी यह भारत का छठवां लैब है जो वाराणसी जनपद को सौगात में मिला है यहा ब्लड प्रेशर, थर्मामीटर, बाट माप के तौल यंत्रो सहित अन्य प्रकार के कैलिब्रेशन की सुविधा आपके अपने जनपद में उपलब्ध है आज से पूर्व कैलिब्रेशन और मॉडल अप्रूवल के लिए यहा के निर्माताओं को दिल्ली के चक्कर काटने पड़ते थे परन्तु आज केंद्र सरकार द्वारा यह सुविधा पूर्वांचल के वाराणसी में उपलब्ध है विशिष्ठ अतिथि के तौर पर गोष्ठी उपस्थित जिला प्रभारी एन पी दूबे ने वाराणसी जनपद में उपभोक्तओं के हितों में किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाट माप विभाग द्वारा घटतौली एवं उपभोक्ताओं से गलत मूल्य वसूलने वालो के विरुद्ध विभाग पूरी सख्ती से लगतार अभियान चलाकर इनके विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है जिसके सापेक्ष जनपद में कुल 448 मामले पकड़े गए हैं जिसमे विभिन्न अपराधों में संलिप्त लोगो से 28 लाख रुपये समन के नाम पर वसूला गया है इसी के साथ उ प्र शासन द्वारा 1 करोड़ 45 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग अब तक 92 लाख विभाग प्राप्त कर चुका है साथ ही घटतौली करने वालो के विरुद्ध जनपद में सख्ती से अभियान चलाकर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा विभाग द्वारा निरन्तर करने का भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक, किरन शर्मा (एडवोकेट) , सुनील उपाध्याय, कृष्णा कांत ओझा, प्रदीप चौरसिया, अरविंद कुमार, श्री मणि, विजय दूबे, पंकज श्रीवास्तव, डॉ एस एस पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir