*कुएं में गिरने से किशोर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर के शांतिनगर टोले में शनिवार की दोपहर कुएं में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पाल 15 वर्ष पुत्र आकाश पाल निवासी शांतिनगर बीजपुर शनिवार को अपने ननिहाल से घर आया था। कुछ समय पश्चात वह घर से बाहर निकल गया जब काफी देर बाद भी दोपहर तक घर वापस नही आया तो परिजनों ने उसका खोजबीन शुरू किया।काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने घर के पीछे कुएं में झांक कर देखा तो उक्त किशोर कुएं में गिरा हुआ था।परिजनों द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।आनन-फानन में परिजनों ने 112 न. पर फोन कर पुलिस सहित सीआईएसएफ फायर बिग्रेड को सूचित किया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को कुँए से बाहर निकाल कर एनटीपीसी धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर भैया एस पी सिंह ने बताया कि शव को एनटीपीसी मोर्चरी में रखवा दिया गया है परिजनों ने तहरीर देकर मामले को एक दुर्घटना बताया है।परिजनों के तहरीर के आधार पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।