नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और इंडियन कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और ड्रग सप्लाई करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. केरल में श्रीलंका के मछली पकड़ने वाले एक जहाज पर छापेमारी के दौरान 300 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है. इसके अलावा इसी जहाज से एनसीबी को 5 AK-47 राइफल और करीब 1 हजार राउंड गोलियां भी मिली हैं. इस मामले में श्रीलंका के 6 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.