Friday, August 29, 2025

आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा ऋण अदायगी के लिए पकरहट में लगा कैप।

आर्यावर्त बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा ऋण अदायगी के लिए पकरहट में लगा कैप।
ऋण अदायगी न होने पर होगी कुर्की-उपजिलाधिकारी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रामगढ़ स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा पकरहट पहुंचे सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा ऋण अदायगी एवं शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलायी जा रही ऋण योजनाओं की समीक्षा बैठक में शाखा प्रबंधक नदीम खान से ऋण वितरण और ऋणों की अदायगी की जानकारी ली ।ग्यारह फरवरी को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में क्षेत्रीय वसूली अमीनो को दस-दस बड़े बकायादारों के ऋण वसूली के लिए निर्देशित किया गया । बैंक से जुड़े खाताधारकों को दी जाने वाली सुविधा तथा शासन स्तर संचालित की जाने वाली कृषि ऋण और विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को समय से मिले बिशेष चर्चा किया गया। इस दौरान बैंक शाखा के कर्मचारी तहसील से सभी सम्बंधित अमीन अशोक आर्य, हेमनाथ तिवारी, अवधेश कुमार एवं सम्मानित खातेदार उपस्थित रहे।साथ ही साथ उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की अगर सभी ऋणी द्वारा लोक अदालत अपना अपना रुपया जमा कर खाते बंद नहीं करता है तो ऐसी परिस्थिति में कुड़की / नीलामी की कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir