पैसा लेने की खबर चलाने के बाद सिकरारा पुलिस द्वारा भाजपा पदाधिकारी व पत्रकारों के साथ की बदसलूकी
पुलिस को पैसा लेने को खबर चली तो थाना सिकरारा के एसआई मोहम्मद जियाउद्दीन हुसैन को इतना नागवार गुजरा कि वह पत्रकारों को और #बिजेपी पदाधिकारी #विधानसभा संयोजक आईटी व सोशल मीडिया विभाग को भी गाली व हाथ लगाने से नहीं चूके अगर वर्दी का रोब इसी कदर रहा तो यह एक सवाल बनकर उभरता है कि अगर पत्रकार और बीजेपी के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा थाने में।
आप को बता दे की सिकरारा थाने पर भाजपा के पदाधिकारी विशाल सेठ के ऊपर सिकरारा थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद जियाउद्दीन ने मारा थप्पड़ और गाली गलौज देने का वीडियो आया सामने जिसमें भाजपा पदाधिकारी विशाल सेठ के द्वारा लगाया गया आरोप
अभी कुछ ही दिन पहले की घटना है कि मछलीशहर के कान्हापुर गांव का मामला उजागर हुआ था कि सिकरारा SO विनय तिवारी व दो अन्य सिपाही के ऊपर पैसा मांगने को लेकर आरोप लगाकर पीड़ित ने मुंबई में की थी आत्महत्या मृतक के परिजनों ने सिकरारा पुलिस पर लगाया था गंभीर आरोप