बड़ी सफलता👉 गौ तस्कर में वांछित 20 हजार के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार –
कोन (सोनभद्र)
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में वाछिंत/फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कोन पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित/फरार अभियुक्त अंसार अली पुत्र अजीमुद्दीन निवास ग्राम पड़रछ, थाना कोन, जिला सोनभद्र के गिरफ्तार न होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उसके ऊपर ₹20000/ का इनाम घोषित किया गया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में थाना कोन पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में उक्त टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि शातिर गो तस्कर अपने परिवार की शादी में सम्मिलित होने आया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वांछित/फरार ₹20000/के पुरस्कार घोषित 01 अभियुक्त अंसार अली उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
*1-* प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन,
*2-* उ0नि0 श्रीप्रकाश, थाना कोन,
*3-* हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन,
*4-* हे0का0 अजमल सुल्तान, थाना कोन,
*5-* का0 सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र,
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari