पानी के लिए तड़प रहे ग्रामीण।
( मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार)
जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा सुकृत के हरिजन बस्ती में पानी की समस्या पीछले कई महीनों से बनी हुई है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों को भी है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण जिलाधिकारी सोनभद्र को भी लिखित सूचना दे चुके हैं लेकिन तब भी समस्या का समाधान करने कोई भी आगे नहीं आया। आपको बताते चलें कि उस बस्ती में पहले से हैंडपंप लगा हुआ था जो की कई महीनों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा है। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा टैंकर से भी पानी नहीं उपलब्ध कराया जाता है उनका कहना है कि यदि टैंकर से भी पानी वहां उपलब्ध कराया जाता तो स्थिति इतनी नाजुक नहीं बनती। इसके संबंध में दिनांक 22 जून 2022 को जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि 2 से 3 दिन के अंदर वहां रिबोर करा दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस संबंध में जिला अधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा 23 मई 2022 को ही प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। लेकिन अब तक न ही वहां रिबोर हुआ और न ही टैंकर की व्यवस्था की गई। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेय जल पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आखिर इस लापरवाही के पीछे कौन जिम्मेदार है किसकी जवाबदेही है ग्रामीणों ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।