Friday, August 29, 2025

स्कोपी क्लीनिक का हुआ भव्य शुभारंभ

स्कोपी क्लीनिक का हुआ भव्य शुभारंभ।

 

वाराणसी स्कोपी क्लीनिक का हुआ भव्य शुभारंभ।यह क्लीनिक पांडेपुर पुलिस लाइन रोड हिमांशु हॉस्पिटल के बगल में स्थित है डॉ नीरज श्रीवास्तव एमबीबीएस,एम एस आर्थो पी जी अमेरीका ऑर्थोस्कोपी दूरबीन विधि विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक सर्जन ने बताया कि यह क्लीनिक पहले बहुत छोटी थी अब इसको एक नया भव्य रूप दिया गया है उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्पोर्ट्स इंजरी जोड़ों के दर्द निवारण का शर्तिया इलाज संभव है। मरीज के लिए ओपीडी ,एक्स-रे प्लास्टर मेडिकल स्टोर सर्जरी की सारी सुविधाएं उपलब्ध है आदमी आजकल की दुनिया में जो लाइफस्टाइल जी रहा है वह गलत है आदमी को रोज 1 किलोमीटर पैदल चलना चाहिए। हमारे नौजवान युवक व बच्चे जो ज्यादातर फास्ट फूड पर ध्यान देते हैं उन्हें इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए खानपान का असर हमारे शरीर पर सबसे ज्यादा पड़ता है आज के समय में नवयुवक जो फास्ट फूड ज्यादा खा रहे हैं आने वाले समय में उन्हें उससे भी ज्यादा दवाइयां खानी पड़ सकती हैं।डॉ नीरज श्रीवास्तव ने सभी से अपील की फास्ट फूड न खाएं और नियमित व्यायाम करें।

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir