चिरईगांव/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की
19वीं किस्त का भागलपुर बिहार से जारी करने का लाइव प्रसारण सोमवार को चिरईगांव मुख्यालय पर किसानों को दिखाया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों के किसानों ने लाइव प्रसारण देखा। ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को खेती करने में सहयोग प्रदान कर रही है। भारत सरकार की ओर से बगैर किसी भेदभाव के हर वर्ग के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में दो हजार रूपये की धनराशि जारी करके किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में मुरीदपुर, सोनबरसा, सिरिस्ती, बर्थराकलां, खरगीपुर, तरयां, जाल्हूपुर, पूरनपट्टी आदि गांव के किसानों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान नीतीश कुमार सिंह, बीडीओ वीरेंद्र द्विवेदी, एडीओ कृषि, बीटीएम अनिल, एटीएम संतोष, इंद्रमणि, नंदन सिंह, दिनेश कुशवाहा, रणवीर यादव आदि उपस्थित थे।