चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटी, तेज धमाके से दहल गया इलाका, दो लोग झुलसे
वाराणसी में स्कूटी चार्ज करते समय हादसा हो गया। तेज धमाके के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। हादसे में दो लोग झुलस गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेका में इलेक्ट्रिक स्कूटी की चार्जिंग के दौरान तेज धमाके के साथ उसकी बैटरी में आग लग गई। हादसे में पास ही काम कर रहे दो मजदूर झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए बरेका के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर की केबिन में धमाके के साथ भड़की आग, जिंदा जला अंदर सो रहा ड्राइवर; कंकाल बन गया पूरा शरीर
बरेका स्थित सोमेश्वर दास के क्वार्टर में सुबह के समय प्लंबर पाइप का काम कर रहे थे। उसी समय पास ही खड़ी स्कूटी चार्ज हो रही थी। चार्जिंग के दौरान बैटरी में तेज धमाके के साथ आग लग गई।
आग लगने से घर में रखे सामान जल गए। लोगों ने दौड़कर आग पर काबू पाया। हादसे में बेटावर निवासी महेंद्र राजभर और अतुल झुलस गए। डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है। UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …