Friday, August 29, 2025

*रीमिडियल टीचिंग(एफ एल एन)प्रशिक्षण का हुआ समापन*

*रीमिडियल टीचिंग(एफ एल एन)प्रशिक्षण का हुआ समापन*
घोरावल, सोनभद्र।ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के प्रशिक्षण हाल में विकासखंड करमा और घोरावल के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के षष्ठम और अन्तिम बैच का समापन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी के उद्बोधन से समाप्त हुआ।आपको बताते चलें कि पूरे भारत को भाषा व गणित में निपुण बनाने हेतु निपुण भारत नाम का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें कक्षा बालवाटिका से लेकर तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में सन् 2026 तक निपुण बनाने हेतु विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं।कार्यक्रम के समन्वयक एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने बताया कि उसी के अगले पडाव के रूप में कक्षा चार और पांच के बच्चे पीछे छूट जा रहे थे और कोविड काल में उनका भी अधिगम क्षति हुयी है ,जिसे पूर्ण करने के लिये रीमिडियल टीघिंग एफ एल एन ,आधारभूत साक्षरता व बुनियादी गणित का प्रशिक्षण चलाया जा रहा था।
दोनों ब्लाकों के कुल तीन सौ चार प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय के कक्षा चार और पांच में भाषा और गणित पढाने वाले शिक्षकों का एक बार में दो कमरों में पचास पचास की संख्या में कुल छः बैच चलाकर प्रशिक्षित किया गया।
एआरपी अविनाश जी ने शिक्षकों से निवेदन किया कि आप सभी अपने अपने विद्यालयों में इसे लागू करके बच्चों को नयी दिशा प्रदान करेंगे।
पूरे प्रशिक्षण में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के साथ प्रथम संस्था सहयोग में रही।प्रथम संस्था से अमित श्रीवास्तव, राहुल प्रजापति और शैलेश जी ने सन्दर्भदाता के रूप में कार्य किया।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir