जौनपुर के जफराबाद के नैयपुरा में एक मानसिक रूप से विशिप्त बाप ने अपने दो मासूम बच्चो को फैंका कुंए में दोनो की मौत
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
जौनपुर- जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित नयापरा गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जगह कल योगी बाप ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,कलयुगी बाप ने अपने 2 बच्चों को कुएं में फेंका हुई मौत,कलयुगी बाप ने अपने 7 वर्षीय मासूम बच्ची सायमा व 5 वर्षीय पुत्र अरमान को कुएं में फेंक कर उतारा मौत के घाट,आरोपी पिता इरफान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आर्थिक तंगी की बात भी आ रही है सामने,मौके पर सीओ जितेंद दुबे समेत भारी पुलिस बल मौजूद,पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान दिमागी रूप से है बीमार,जफराबाद थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव का मामला।