सिगरा थाना क्षेत्र में विद्यापीठ रोड पर आशा महाविद्यालय की बस से दबकर राजगीर मिस्त्री की मौत
मृतक के झोले में से राजगीर मिस्त्री के काम आने वाली करनी-बन्सुली आदि औजार मिले है जिससे उसके राजगीर मिस्त्री होने का अनुमान है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।