ग्रामप्रधान पति को गांव की महिलाओं द्वारा चप्पल से पीटने का विडियो वायरल
भांवा
विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के एक गांव स्थित ग्राम प्रधान के पति पर गांव की दर्जनों महिलाओं ने चप्पल लेकर किया हमला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव स्थित ग्राम प्रधान पति शनिवार की सुबह मनरेगा से 600 मीटर के कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य करवा रहे थे। उसी समय अगल-बगल की आधा दर्जन के लगभग महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं द्वारा प्रधान पति की चप्पल से पिटाई कर रही हैं।फिलहाल अमर उजाला अखबार विडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ग्राम प्रधान पति ने बताया कि गांव में कच्चे मार्ग के निर्माण हेतु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दो बार जमीन की मापी की गई है।पहले मापी 2 जून और दूसरी मापी 24 जून को कराई गई थी।जो मनरेगा से 600 मीटर लंबी सड़क बननी थी।जिसका निर्माण कार्य करवाते समय किसान के परिवार की महिलाओं ने उन पर हमला बोला है।
खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी पता चला है तो मामले की जांच करवाई जाएगी।