पूर्व राज्य मंत्री ने शिवजीत वर्मा को सयुस का प्रदेश सचिव नामित होने पर दी बधाई
रोहनिया-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद गिरि ने बीरभानपुर राजातालाब निवासी शिवजीत वर्मा को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव के पद पर नामित किया है।शिवजीत वर्मा को सपा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल व पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दिया।जिसके दौरान नवनियुक्त सयुस प्रदेश सचिव शिवजीत वर्मा ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं के सुख दुख में हमेशा साथ देने तथा उनके कदम से कदम मिलाकर चलने व अपने कर्तव्यो का पालन करने का संकल्प लिया।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट