जब मुथूट में पड़ा हो सोना तो फिर पड़ेगा रोना,
अमिताभ बच्चन का एड आपको याद होगा, बच्चन साहब मुथूट गोल्ड लोन का गुणगान करते हुए अक्सर हमारे टीवी स्क्रीन पर नजर आते थे ….’जब घर में पड़ा हो सोना तो फिर काहे का रोना,’
लेकिन इस बार एक लाख परिवार 16 फरवरी को खून के आंसू रो रहे होंगे क्योंकि इन्होंने अपना सोना मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस के पास गिरवी रखकर कर्ज लिया, लेकिन समय पर चुका नहीं पाए। इस महीने के लिए अब तक डेढ़ दर्जन शहरों में नीलामी के 59 नोटिस जारी हुए हैं।
भास्कर के इस लेख में मनीलाइफ फाउंडेशन की संस्थापक सुचेता दलाल कहती हैं, कोरोना काल में लाखों लोगों का रोजगार चला गया या उनका कारोबार चौपट हो गया। ऐसे लोगों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया, लेकिन चुका नहीं पा रहे हैं। यह यह ऐसी आर्थिक तंगी है जो दिखती नहीं है।,
करोना काल में अस्पतालों में भर्ती होने की ऊंची लागत के चलते पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण सबसे अधिक सोना गिरवी रखा गया है लोग बिजली बिल या दुकान/मकान का किराया भरने तक के लिए घर का सोना गिरवी रख रहे थे इन्हीं लोगो का सोना यानी जीवन भर की जमा पूंजी दो दिन बाद नीलाम हो रही हैं,