भाजपा सरकार से न्याय की उम्मीद नही – अखिलेश यादव
चन्दौली ब्यूरो/सैय्यदराजा,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मनराजपुर चंदौली पहुंचे।जहां पुलिस दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिवार वालों से उन्होंने मुलाकात की।इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई हम लड़ेंगे। हमें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच किया जाय। तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। कहा कि जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे। उस सरकार से क्या उम्मीद किया जा सकता है। दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है। जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है। यूपी और बिहार की सरकार को जागना चाहिए कि किस तरह शराब का खेल चल रहा है। जाति के आधार पर काम कराने वाले आज खुद जाति के आधार पर सुनवाई कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि के दबाव में यू.पी. सरकार यह कर रही है कि कब किसे फंसाना है।