ग्राम पंचायतों की लापरवाही पर बीडीओ सख्त, जून माह का वेतन रोकने की सिफारिश
वाराणसी चिरईगाँव
खंड स्तर पर निरीक्षण के दौरान कई ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों में लापरवाही और अनियमितताएं सामने आईं। बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) ने इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पंचायत सचिवों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बीडीओ ने विशेष रूप से जून माह का वेतन रोकने की सिफारिश की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसे कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। यह कदम पंचायतों में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन पंचायतों में कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाएगी, उनके खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही सभी पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।