अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक महिला सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर, थानाध्यक्ष बक्शा, उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 विवेक कुमार देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि धौकलगंज सुजियामऊ में सत्य प्रकाश हरिजन पुत्र लल्लन हरिजन अपने घर में अपमिश्रित शराब थोक मात्रा में रखकर बेच रहा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष बक्शा द्वारा आबकारी निरीक्षक सदर श्याम कुमार गुप्ता को सूचना देते हुए सुजियामऊ मोड़ पर बुलाया गया। उक्त टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थान/घर पर एक बारगी दबिश दी गयी तो उस घर में एक पुरुष व एक महिला मौके पर पकड़े गये एवं दो लोग अंधेरे व कोहरे का लाभ उठाते हुए भाग गये। उसी मकान में एक गत्ते का पैकेट जिस पर इण्डिया ग्लाईकल्स लिमिटेड लिखा हुआ था कुल 21 पेटी बरामद हुआ। जिसको खोलकर देखा गया तो प्रत्येक पेटी में 45-45 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल थी। मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षक द्वारा बरामद अवैध अपमिश्रित शराब की शीशियों पर लगा क्यू आर कोड स्कैनर द्वारा स्कैन करने पर नकली व गलत पाया गया । बरामद अवैध अपमिश्रित शराब की शीशियों में लगा रैपट भी नकली है जो असली की तरह बनाया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लल्लन हरिजन पुत्र बाबू नन्दन व महिला ने कंचन देवी पत्नी सत्यप्रकाश उर्फ नाटे बताया। भागने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो उक्त महिला द्वारा बताया गया कि एक मेरे पति सत्य प्रकाश उर्फ नाटे पुत्र लल्लन हरिजन व दूसरे धनन्जय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्शा जौनपुर है। दोनो पकड़े गये महिला व पुरुष को उनके जुर्म व अधिकार से अवगत कराते हुए बकायदा समय 12.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अवैध अपमिश्रित शराब बरामदगी के आधार थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 23/2022 धारा 149/420/467/468/272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है व अन्य वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।