• राजकीय इंटर कालेज घोरावल में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
• जादू और कठपुतली विधा से राष्ट्रीय एकता का दिया जाएगा सन्देश -डॉ लालजी ।
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ने जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सूचना और प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार, केंद्रीय संचार ब्यूरो ,क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर 2022 को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी राजकीय इंटर कालेज, घोरावल परिसर में लगायी जाएगी । प्रदर्शनी का शुभारंभ 31 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे सरदार पटेल जी को नमन करने के उपरांत राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ होगा ,साथ ही राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थियों की एकता दौड़ होगी ।
कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जन चेतना रथ को नगर पंचायत अध्यक्ष घोरावल राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया l
उन्होंने ने कहा कि घोरवल के लिए गौरव की बात है कि सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लग रही है l
चित्र प्रदर्शनी स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , जादू, कठपुतली का कार्यक्रम भी होगा प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है जो आम जनता के लिये प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी ।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी, डॉ. लालजी ने बताया कि समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आज़ादी का अमृत महोत्सव की शृंखला में जारी जनजागरूकता अभियान क्रम में लगने वाली प्रदर्शनी में लौह पुरूष सरदार पटेल जी के जीवन पर आधरित फ़ोटो प्रदर्शनी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन की जुड़ी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे डांडी यात्रा ,नमक सत्याग्रह, जलियां वाला बाग नरसंहार, यूरोपीय, व्यापरीयों का भारत आगमन, खिलाफत आंदोलन, साइमन कमीशन वापस जाओ, नेताजी सुभाष चंद्रबोस का योगदान, खेड़ा सत्याग्रह,, चौरी -चौरा की घटना, आज़ादी की पहली लड़ाई, बंदेमातरम का उदघोष, राष्ट्रीय जागरण की लहर, चम्पारण सत्याग्रह के चित्र लगाए जाएंगे ।
कार्यक्रम में कठपुतली विधा के जरिये राष्ट्रीय एकता का भाव जागृत किया जायेगा, जादू की विधा से स्वतंत्रता आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । आज़ादी का अमृत महोत्सव और सरदार पटेल जी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी होगी प्रश्नो के सही जबाब बताने वाले विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
(डॉ. लालजी)
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी
वाराणसी