Friday, August 29, 2025

वाराणसी में किशोरी से गैंगरेप :- ऑटो ड्राइवर ने दोस्त के साथ कमरे में बंधक बनाकर पीटा, तालाब में फेंक कर भागे

वाराणसी में किशोरी से गैंगरेप :- ऑटो ड्राइवर ने दोस्त के साथ कमरे में बंधक बनाकर पीटा, तालाब में फेंक कर भागे

 

वाराणसी में ऑटो चालक और उसके दोस्त ने किशोरी से रेप किया। इसके बाद तालाब के पास छोड़कर फरार हो गए। दरअसल किशोरी घर से नाराज होकर निकल गई। रास्ते में ऑटो चालक ने सुरक्षित जगह छोड़ने का झांसा देकर बैठा लिया।

 

निर्माणाधीन मकान में ले गया। जब किशोरी शोर मचाने लगी तो उसके साथ मारपीट की। अपने दोस्त के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद भाष्करा तालाब केशरीपुर में छोड़कर भाग गए। घटना रोहनिया थाना क्षेत्र की है।

 

*घर से नाराज होकर निकली थी किशोरी*

 

गुरुवार देर शाम शिवपुर थाना क्षेत्र की किशोरी की पिता से किसी बात पर लड़ाई हो गई। इस पर वो गुस्सा होकर घर से निकल गई। अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। रास्ते में एक ऑटो वाला उसके पास आया।

 

पूछा-कहां जाना है आपको, इस पर किशोरी ने कहा- कहीं नहीं जाना है। ऑटो चालक ने कहा- मैं छोड़ दूंगा। इस समय ऐसे कहां भटकोगी, पैसे भी नहीं लूंगा। मैं बस तुम्हारी मदद करना चाहता हूं।

 

*जान से मारने की धमकी दी*

 

किशोरी उसके साथ बैठ गई। ऑटो वाले ने कहा कि मैं तुमको अनाथ आश्रम गोदौलिया पर छोड़ दूंगा। वहां रुक जाना, सुबह होते ही घर चली जाना। लेकिन, ऑटो वाला उसे लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में एक निर्माणाधीन मकान पर ले गया। यहां उसे कमरे में बंद कर दिया।

 

किशोरी ने विरोध किया तो उसे पीटा। इसके बाद जबरन कपड़े उतारे। ऑटो चालक और उसके दोस्त ने किशोरी के साथ रेप किया। इसके बाद ऑटो में दोबारा बैठाया।

 

भाष्करा तालाब केशरीपुर के पास फेंक दिया। बोले-किसी से कुछ भी कहा, तो जान से मार दूंगा। फिर ऑटो लेकर दोनों भाग गए। मोबाइल फोन भी छीन ले गए।

 

*राहगीर की मदद से कॉल की*

 

बदहवास हालत में किशोरी पड़ी रही। कुछ देर में उसने एक राहगीर को रोका। उसकी मदद से पिता को कॉल की। थोड़ी देर में घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे।

 

किशोरी ने घरवालों को आपबीती बताई। इसके बाद बेटी को लेकर पिता सीधे रोहनिया थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

 

वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि रेप की तहरीर मिली है। जहां-जहां किशोरी गई थी, पुलिस वहां के CCTV खंगाल रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir