अनियंत्रित अल्टो कार की चपेट में चार साइकिल सवार मजदूर घायल
रोहनिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के धनपालपुर स्थित मारुति सुजुकी वर्कशॉप के समीप हाईवे स्थित सर्विस रोड पर रविवार को सायंकाल लगभग 7 बजे तेज रप्तार आ रही अनियंत्रित अल्टो कार ने मजदूरी करके घर वापस लौट रहे 25 वर्षीय टेनी राजभर निवासी कनेरी सहित साइकिल सवार चार मजदूरों को टक्कर मारा।एक मजदूर को हास्पिटल में भर्ती कराया गया तथा तीन मजदूरों को को हल्की चोट आयी। उक्त सभी घायल मजदूरों की साईकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के साथ भदवर चौकी इंचार्ज मनोज कोर्री ने उक्त अल्टो कार को अपने कब्जे में लेकर रोहनिया थाने भेज दिया।