उत्तर प्रदेश मैं 2017 के चुनाव के बाद सरकार बनते ही सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने बहुत सारे फैसले ताबड़तोड़ ही हैं इसमें से एक फैसले यह अभी थे कि जो गायों के बछड़े हैं उनको जो बूचड़खाने में जाते थे और काटे जाते थे वह बूचड़खाने नहीं जाएंगे और उनकी बूचड़खाने की बिक्री पर रोक लगा दी थी गोवंश की रक्षा के लिए आदित्यनाथ योगी ने फैसला लिया था लेकिन 2017 चुनाव के बाद जैसे ही 2022 का चुनाव आया सांड का मुद्दा चुनाव में बहुत तेजी से गरमाया सांड लोगों के खेत में जाते थे और उनके फसलों को नुकसान करते थे, थे विपक्ष ने सांड की मुद्दे को बहुत तेजी से उठाया कि योगी के साथ बहुत ज्यादा फसलों का नुकसान करते हैं लेकिन क्या यह सांड योगी के हैं यह बहुत बड़ा मुद्दा है आखिर किसके होते हैं यह सांड
जैसा कि हम आप जानते हैं कि सांड गाय के बछड़े होते हैं और गाय हमारे आपके जैसे ही लोग पालते हैं अगर गाय बछिया देती है तो उसे रख लेते हैं और बछड़ा देती है तो उसे फालतू छोड़ देते हैं लेकिन गोवंश की रक्षा के लिए आदित्यनाथ योगी ने यह जो हम फैसला लिया था 2022 का चुनाव आते-आते इसका बहुत विरोध हुआ और उसको चुनाव में मुद्दा भी बनाएगा लेकिन सरकार को ना कोसते हुए हम अपनी जिम्मेदारी खुद उठा ले सांड को भी हम पा लें तो कितना अच्छा होता अगर गाय को बछिया होती है तो लोग उसे पालते हैं और सांड होता है तो उसे योगी का सांड का नाम देखकर उसे पालतू छोड़ देते हैं कहीं ना कहीं इसमें जिम्मेदार आम जनमानस है ना कि सरकार और इसे सिरे से खारिज करना पड़ेगा कि यह योगी के साथ नहीं अपितु हमारे आपके द्वारा छोड़े हुए बछड़े और सांड हैं जो कि हम लोग दूसरे की खेतों में छोड़ देते हैं 2017 के पहले इन्हीं सालों को कसाई द्वारा खरीदा जाता था और बूचड़खाने में कटनी के लिए भेज दिया जाता था और उनके मांस को विदेशों में सप्लाई की जाती थी आदित्यनाथ योगी के सरकार बनते ही उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गोवंश को कटने से रोकने के लिए यह फैसला लिया। यह बात बिल्कुल ही निराधार है कि यह सांड और बछड़े योगी के हैं यह साल और बछड़े हमारे आपके जैसे लोगों के हैं जो बछिया को तो पाल लेते हैं लेकिन बछड़े को छोड़ देते हैं।
2022 के चुनाव में भी इसे बहुत बड़ा मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सबके सामने खड़ा किया था लेकिन इस मुद्दे का भी कोई फर्क नहीं पड़ा और योगी सरकार दूसरी बार बहुमत में आकर उत्तर प्रदेश में सरकार बना ली।