Friday, August 29, 2025

*गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा*

*गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा*

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना परिसर में स्थित मंदिर में आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शुक्रवार शारदीय नवरात्र के पंचम दिवस भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।अयोध्या धाम से पधारे पंडित गोविंद शास्त्री एवं मंदिर के मुख्य पुजारी भोलानाथ पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान समाजसेवी व अधिवक्ता इंद्रेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी के हाथों वेदी पूजन का कार्य सम्पन्न कराकर कलश यात्रा की शुरूआत की।गाजे बाजे के साथ बीजपुर थाना परिसर से धूमधाम से निकली कलश यात्रा बीजपुर बाजार ,एनटीपीसी स्वागत द्वार से होते हुए गोविंद बल्लभ पंत सागर के तट पर स्थित इंटक वेल पहुँची।कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने अपने सर पर कलश व नारियल लेकर बड़े ही उत्साह के साथ माता रानी के जयकारे लगाते एवं भक्ति गीतों पर झूमते हुए पैदल चलती रहीं।रिहंद जलाशय पर विधिविधान पूर्वक पूजा अनुष्ठान के पश्चात महंत गोविंद शास्त्री द्वारा कलश में जल भरवाने के पश्चात पुनः वापस थाना परिसर स्थित मंदिर पर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ।जहां सभी कलश को रखा गया।मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि शनिवार को प्रातः 8 बजे जलाभिषेक एवं औषधि अभिषेक 3 बजे अन्नाधिवास तथा रविवार 2 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा व हवन के साथ ही पूर्णाहुति की जाएगी।इस अवसर पर कलश यात्रा में मुख्य सहयोगी के रूप में उपस्थित योगेंद्र चौबे,राजेश सिंह,ताड़क नाथ दुबे,विमलेश यादव,संदीप राय,संजय यादव,गोपाल प्रसाद,डा गिरजाशंकर पांडेय,रामभजन सिंह,बीजपुर थाने के आरक्षी राजकुमार प्रजापति,नंदन,पुरुषोत्तम आदि के साथ भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir