रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करें और अपनी जांच कराएं.
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट