निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण की अंतिम समय चार दिसम्बर-उपजिला निर्वाचन अधिकारी।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
भारत निर्वाचन आयोग के अहर्ता तिथि 1-1-2023के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत 9-11-2022से 8-12-2022तक दावे और आपत्ति प्राप्त की जाने की तिथि निर्धारित की गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है कि इस अवधि के मध्य अवशेष अंतिम तिथि4दिसम्बर है।
निर्धारित अभियान के तिथियों में समस्त बूथ लेबल अधिकारी अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर4 दिसंबर दिन रविवार को सूची का निरीक्षण कर आवश्यकता नुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फॉर्म6,अधिप्रमाणन के प्रयोजन हेतु फार्म 6 ख, और मतदाता सूची से अपमार्जित किये जाने हेतु फॉर्म7 भरें।तथा मतदाता के निवास के स्थान्तरण,प्रविष्टि का सुधार के ई0पी0आई0सी0 प्रति स्थापन एवं दिब्यागजन चिन्हांकन करने सम्बंधित प्रविष्टि सुधार हेतु फार्म 8 भरवाये।मतदाता सूची में सम्बंधित लोग अपने आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं।