Friday, August 29, 2025

झाड़ियो में मिला संदिग्ध अवस्था मे नव युवक का शव, सोनभद्र,

झाड़ियो में मिला संदिग्ध अवस्था मे नव युवक का शव,
सोनभद्र,
कोतवाली रावर्टसगंज के लोढ़ी क्षेत्र मे एक नव युवक की सन्दिग्ध अवस्था मे झाडिय़ों के बीच लाश देख लोगों ने112नम्बर पर सुचना दी गई मौके पर राबर्ट्सगंज सीओ सदर एवं इस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंच कर मौका मुवायना करने लगे साथ ही क्राइम इस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए।जैसे ही युवक के शव मिलने की खबर फैली शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि यह हत्या का मामला लगता है। मृतक के पीठ वअन्य शरीर के हिस्से पर चोट के निशान है युवक के हत्या की आशंका जताई जारही है ,
युवक के पास से बाईक कि चाभी एव जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान बढौली निवासी सन्तोष 25वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार के रूप मे हुई है,
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir