Friday, August 29, 2025

आमने सामने हुई वाइक भिड़ंत में युवक, युवती हुए घायल।

आमने सामने हुई वाइक भिड़ंत में युवक, युवती हुए घायल।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केकराही में आमने सामने हुई वाइक भिडंत में वाइक सवार बूरी तरह से घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप निवासी वैडाढं आज अपने वाइक से दोपहर लगभग ढाई बजे राबर्ट्सगंज जा रहे थे ,सामने से राबर्ट्सगंज निवासी अजय कुमार अपने पत्नी पूजा को लेकर करमा के तरफ जा रहे थे ।केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने दोनों वाइक में भिडंत हो गई।पास के दुकानदारों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक डॉ0 सुनील कुमार ने बताया कि तीनों को शर में गंभीर चोटें आई हैं और पूजा को कमर, हाथों में भी चोटें आई हैं।प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir